आप भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक हैं और आपका हाउसिंग लोन चल रहा है तो आपके लिए अच्छी खबर है. SBI ने एक बेहतर ऑफर दिया है जिसके तहत आपके पहले से चल रहे होम लोन पर आपको एक टॉपअप लोन दिया जा रहा है. "SBI Home Top Up Loan" ऑफर के तहत आपको सिर्फ 3 स्टेप में ये लोन मिल जाएगा. इस आसान लोन के लिए आपको SBI YONO के जरिए आवेदन करना होगाइस तरह करें लोन के लिए अप्लाई
SBI Home Top Up Loan के लिए सबसे पहले योनो ऐप पर लॉगइन करना होगा. योनो ऐप पर लॉगइन करने के बाद ऊपर बैनर पर दिए गए ऑफर पर क्लिक करें. इसके बाद आपको लोन का अमाउंट और समय चुनना होगा. इसके बाद आपको एक ओटीपी भेजा जाएगा जिसे दी गई जगह पर डालना होगा. ओटीपी डालने के बाद आपका लोन प्रॉसेस कर दिया जाएगा.
बेहद कम ब्याजदर पर मिल रहा है ये लोन
भारतीय स्टेट बैंक की ओर से दिया जा रहा "SBI Home Top Up Loan" के तहत ग्राहकों को पर्सनल लोन से बेहद कम दरों पर लोन दिया जा रहा है. इस लोन को लोग व्यक्तिगत कारणों के चलते ले सकते हैं.
इस लोन पर ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलती है
ये लोन बेहद कम ब्याज दर पर मिल रहा है इस लोन की प्रॉसेसिंग फीस बेहद कम है कोई हिडन चार्ज नहीं रखा गया है समय से पहले लोन चुका देने पर कोई जुर्माना नहीं लगेगा. रोज घटती राशि के हिसाब से ब्याज भी कम लगेगा ये लोन ओवरड्राफ्ट के तौर पर दिया जा रहा है ग्राहक 30 साल के समय के लिए ये लोन सकते हैं.
ज्यादा जानकारी के लिए यहां करें संपर्क
इस लोन के लिए भारत के नागरिक और एनआरआई दोनों आवेदन कर सकते हैं न्यूनतम आयु 18 साल होनी चाहिए. अधिकतिम आयु 70 होनी चाहिए. अधिक जानकारी के लिए feedback.yono@sbi.co.in पर मेल करें या 1800 11 1101 पर कॉल करें
इस लोन के ये हैं फायदे
ये लोन तीन आसान स्पेट में मिलेगा ये लोन Instant Disbursement की सुविधा देता है लो इंट्रेस्ट रेट पर ये लोन मिलता है इस लोन पर ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलती है ये प्रोडक्ट पूरी तरह से डिजिटल है, इसमें कोई मैन्युवल इंटरवेंशन नहीं है इस लोन के लिए न कोई पेपर वर्क करना है और न ब्रांच जाना है ये सुविधा सप्ताह में 7 दिन और 24 घंटे उपलब्ध है
Comments
Post a Comment