ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए ?


इन्टरनेट से पैसे कमाने के तरीके के बारे में बात करें तो Blogging पहले स्थान में आता है. क्यूंकि ये सबसे आसान तरीका है पैसे कमाने का. Blogging केलिए 2 चीजों का होना बहुत ज़रूरी है,
Blogger.com - Create a unique and beautiful blog. It's easy and free.

1) किसी चीज़ में माहिर – Expert in any Field
2) लिखने का कला – Writing Skill

ये दोनों के बिना अगर आप Blogging का journey सुरु करते है तो आपको आगे बहुत सारे कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है. अगर आप किसी चीज़ में expert है, चाहे वो technology, Cooking, Business, या फिर और किसी field में; इससे आपको नया content लिखने केलिए ज्यादा मेहनत नहीं करना पड़ेगा. और आप अपने readers के सवालो का जवाब भी दे पाएंगे.

हमेसा वो करे जिसमे आपका ज्यादा interest हो. मान लीजिये आपका sports में interest है और knowledge भी और आप technology के ऊपर एक blog बना लेते है. आप blog तो सुरु कर लेंगे, पर कुछ दिनों बाद आपको नया content धुंडने में परेसानी होगी. अगर कोई technology से related कोई सवाल पूछ लेता है, तो आप उसका जवाब भी नहिं दे पाएंगे.

ब्लॉगिंग  से पैसे कमाने के तरिके -  
Blogging से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है, पर में आपको best 3 तरीको के बारे में बताऊंगा.

1) Advertising: बहुत सारे online advertising company है जीनके ads आप अपने blog में दे कर आप पैसे कमा पाएंगे. कुछ popular online advertising company है Google AdSense, Chitika, Media.net, infolinks, etc. मुझे लगता है आपको एक सवाल का जवाब तो मिल ही गया होगा के “Google Se Paise Kaise Kamaye“.

2) Affiliate Marketing: ये होता है, दुशरो को चीजों को sell करने में मदद करना. जब आप online बिकने वाला कोई product को sell करने में मदद करते है, तो वो seller आपको commission देता है. आप बड़े बड़े e-commerce websites जैसे Flipkart, Amazon या फिर कोई hosting company के product को sell करवा के अच्छा खासा income कर सकते है. आप affilate marketing में Advertising से ज्यादा पैसे कमा सकते है.

3) Sponsored Post: जब आपका blog थोडा popular हो जाता है, तो बहुत सारे company उनके product के review केलिए आपको कहते है. Review केलिए वो आपको उनका product के साथ साथ अच्छा खासा पैसे भी देते हैं. आपका blog जिस चीज़ से related होगा, आपको उसी प्रकार के चीजें मिलेंगी.

Comments