कोटक महिंद्रा बैंक ने लॉन्च किया "कोना कोना उम्मीद" कैंपेन


कोटक महिंद्रा बैंक ने कोरोनावायरस महामारी के दौरान अपने ग्राहकों में आशा और विश्वास कायम रखने के लिए नए ऑफर और भारी छूट वाले दो महीने लंबे अभियान कोना कोना उम्मीद को शुरू करने की घोषणा की है।

इस अभियान के तहत  बैंक अपने उत्पाद ऋण, बचत खाते, चालू खाते, कॉर्पोरेट सैलरी खातों के साथ-साथ कोटक डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड पर डिजिटल भुगतान सहित कई अन्य ऑफ़र एवं डील देगा।

कोटक ने अपने ग्राहकों को शॉपिंग, एसेंशियल, पर्सनल केयर, एजुकेशन, फिटनेस, हेल्थ एंड वेलनेस, किड्स एंड पैरेंटिंग, एंटरटेनमेंट, साइबर केयर एंड सिक्योरिटी, जैसी श्रेणियों में ऑफर देने के लिए 100 से अधिक ब्रांड के साथ समझौता किया हैं।

Comments