एलआईसी ने इस बैंक में खरीदी 5 फीसदी हिस्सेदारी

यस बैंक (Yes Bank) ने नियामकीय जानकारी में बताया कि ताजा अधिग्रहण से बैंक में एलआईसी (LIC) की हिस्सेदारी 0.75 फीसदी से बढ़कर 4.98 फीसदी हो गई है। एलआईसी ने ओपन मार्केट से यस बैंक के 105.98 करोड़ शेयर खरीदे जो बैंक की 4.23 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है।

हाइलाइट्स:

  • एलआईसी ने ओपन मार्केट से खरीदे यस बैंक के शेयर
  • बैंक में एलआईसी की हिस्सेदारी बढ़कर 5 फीसदी हुई
  • बैंक ने हाल में 15 हजार करोड़ रुपये की पूंजी जुटाई थी
  • इसके बाद उसकी रेटिंग में सुधार आया है
  • नई दिल्ली
    निजी क्षेत्र के यस बैंक (Yes Bank) ने गुरुवार को कहा कि एलआईसी (LIC) ने ओपन मार्केट से शेयर खरीदकर बैंक में करीब 5 फीसदी हिस्सेदारी हासिल कर ली है। यस बैंक ने नियामकीय जानकारी में बताया कि ताजा अधिग्रहण से बैंक में एलआईसी की हिस्सेदारी 0.75 फीसदी से बढ़कर 4.98 फीसदी हो गई है। एलआईसी ने ओपन मार्केट से यस बैंक के 105.98 करोड़ शेयर खरीदे जो बैंक की 4.23 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। इससे पहले एलआईसी के पास बैंक के 19 करोड़ शेयर थे जो बैंक की 0.75 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है।
    अब यस बैंक में एलआईसी की हिस्सेदारी बढ़कर 4.98 फीसदी हो गई है और उसके पास बैंक के 125 करोड़ शेयर हैं। एलआईसी ने 21 सितंबर 2017 से 31 जुलाई 2020 के बीच यस बैंक के शेयरों की खरीद की है। इसी सप्ताह मूडीज इनवेस्टर्स सर्विस ने यस बैंक की लॉन्ग टर्म फॉरेन करेंसी इश्यूअर रेटिंग सीएए1 से अपग्रेड करके बी3 कर दी थी। बैंक ने हाल में 15 हजार करोड़ रुपये की पूंजी जुटाई थी जिसके बाद उसकी रेटिंग में सुधार आया है। लेकिन इस अपग्रेडेशन के बावजूद बैंक नॉन-इनवेस्टमेंट ग्रेड में है।

Comments