नई दिल्लीः क्या आप करोड़पति बनते हुए रिटायर होने का सोच रहे हैं? अगर इस सवाल का जवाब हां है, लेकिन इतना पैसा फिलहाल नहीं है कि आप ऐसा कर सकें। हम आज आपको निवेश का एक ऐसा एसआईपी फॉर्मूला बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से नौकरी के दौरान निवेश करते हुए आप रिटायरमेंट के वक्त अच्छी खासी करोड़ों की रकम कमा सकते हैं.
25 सालों तक करना होगा निवेश
कर व निवेश सलाहाकार जॉयदीप सेन ने हमारी सहयोगी वेबसाइट zeebiz.com को बताया कि सिस्टेमेटिक इंवेस्टमेंट प्लान के जरिए 4 करोड़ रुपये की रकम आसानी से कमाई जा सकती है. इसके लिए हर माह कम से कम 17 से 18 हजार रुपये मासिक जमा करना होगा. 10 फीसदी रिटर्न के हिसाब से यह लक्ष्य 25 साल में आसानी से हासिल हो जाएगा.
अगर किसी के पास रिस्क लेने की ज्यादा क्षमता है तो फिर वो व्यक्ति स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड प्लान में निवेश करना होगा. इसके साथ ही निवेश को प्रत्येक साल 10 फीसदी के हिसाब से टॉप-अप कराना होगा. इससे करोड़पति बनने का गोल आसानी से पूरा हो जाएगा.
म्युचुअल फंड में कोई भी निवेश कर सकता है. आप 15 साल की अवधि में 500 रुपये के मासिक निवेश पर 10 फीसदी की ब्याज दर से 2 लाख रुपये कमा सकते हैं. आप अपनी जरूरतों के अनुसार इसमें निवेश को बढ़ा भी सकते हैं. इसके अलावा 90,000 रुपये के निवेश के लिए आप 1.10 लाख रुपए कमा सकते हैं. इसको आप ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं.
Comments
Post a Comment