3 अगस्त को लॉन्च होगा Google का ‘सस्ता’ Pixel फोन

Google ने ऑफिशियल तौर पर घोषणा कर दी है कि कंपनी 3 अगस्त को एक इवेंट का आयोजन करने वाली है। उम्मीद की जा रही है कि इस इवेंट के दौरान सस्ते Pixel 4a को पेश किया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक तौर इवेंट में पेश किए जाने वाले प्रोडक्ट्स के नाम का खुलासा नहीं किया है। लेकिन, काफी समय से फोन की लीक व जानकारियां सामने आ रही हैं। इसके अलावा कंपनी ने “मेड बाय गूगल” ट्विटर और फेसबुक पेजों की हेडर इमेज हाल ही में अपडेट की थी। नई तस्वीर में शीर्ष-बाएं कोने में एक ब्लैक होल-पंच के साथ एक वाइट बैकग्राउंट दिखआई दे रहा है जो इस ओर इशारा कर रहा है कि Pixel 4a में ऊपरी बाएं कोने पर एक पंच-होल सेल्फी कैमरा होगा।

iPhone SE और OnePlus Nord से होगा मुकाबला

Google Pixel 4a का भारत में iPhone SE 2020 और OnePlus Nord से मुकाबला होगा। ऐसी उम्मीद है कि Pixel 4a को इन दोनों स्मार्टफोन से कम कीमत में पेश किया जा सकता है। अगर कीमत की बात करें तो हाल ही में सामने आई लीक के अनुसार Pixel 4a की कीमत 349 डॉलर (करीब 26,000 रुपए) होगी।

Jio Google का सस्ता 5G फोन? पूरी तरह होगा मेड इन इंडिया!


मुकेश अंबानी ने रिलायंस एजीएम मीटिंग में अपनी 5G सर्विस और सस्ते 5G स्मार्टफोन की घोषणा कर एक बार फिर से पूरे देश में चर्चा छेड़ दी है। भले ही आज नेटवर्क की शिकायत होती हो लेकिन Reliance Jio ही वो कंपनी है जिसने न सिर्फ पूरे भारत में 4जी सर्विस को एक झटके में पहुंचा दिया बल्कि बेहद ही कम कीमत पर उपलब्ध भी कराया। अब एक बार जब मुकेश अंबानी ने अपनी 5जी सर्विस और Google के साथ मिलकर 5जी फोन की जानकारी दी तो लोगों में इस बात को लेकर काफी उत्सुकता है आखिर कैसा होगा कंपनी का Jio 5G Phone। तो चलिए अब तक जो जानकारी हमें मिली है उसके अनुसार बताते हैं कि यह फोन कैसा होगा? वहीं लोगों के मन में यह भी सवाल आ रहे होंगे कि यह जियो 5जी फोन चीन से इम्पोर्ट होगा या फिर मेड इन इंडिया होगा? इस सवाल का भी जवाब देने की कोशिश हमने की है।

Comments