Samsung ने कुछ दिनों पहले ही भारतीय बाजार में अपना लो बजट स्मार्टफोन Samsung Galaxy M01s लॉन्च किया था जिसे 9,999 रुपये की कीमत पर उतारा गया था। 3 जीबी रैम और 4000एमएएच बैटरी से लैस यह स्मार्टफोन ऑनलाईन शॉपिंग साइट्स के साथ ही ऑफलाईन रिटेल स्टोर्स पर भी सेल के लिए उपलब्ध हो चुका है। गैलेक्सी एम01एस के बाद इसी सीरीज़ में सैमसंग ने एक और बेहद कम कीमत वाला मोबाइल Samsung Galaxy M01 Core भी लॉन्च कर दिया है जिसे सिर्फ 5,499 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकेगा।
Samsung Galaxy M01 Core को कंपनी की ओर से भारतीय बाजार में दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन का बेस वेरिएंट 1 जीबी रैम मैमोरी के साथ 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। इसी तरह गैलेक्सी एम01 कोर के दूसरे वेरिएंट को 2 जीबी रैम मैमोरी + 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज पर लॉन्च किया गया है। फोन का 1 जीबी रैम वेरिएंट जहां सिर्फ 5,499 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध होगा वहीं फोन के 2 जीबी रैम वेरिएंट को 6,499 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकेगा।
सैमसंग गैलेक्सी एम01 कोर लो एंड मोबाइल है जो पुराने डिजाईन पर पेश हुआ है। इस फोन को किसी तरह की कोई नॉच नहीं दी गई है बल्कि स्क्रीन के चारों ओर बेजल्स मौजूद है। इस फोन को कंपनी की ओर से 5.3 इंच की एचडी+ टीएफटी डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। Samsung Galaxy M01 Core एंडरॉयड गो आधारित स्मार्टफोन है जो वन यूआई के साथ क्वॉड कोर प्रोसेसर तथा मीडियाटेक 6739 चिपसेट पर रन करता है।
Galaxy M01 Core के बैक पैनल पर फोटोग्राफी के लिए फ्लैश लाईट के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है तथा सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए यह फोन 3,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। सैमसंग गैलेक्सी एम01 कोर को आने वाली 29 जुलाई से Black, Blue और Red कलर वेरिएंट में ऑनलाईन शॉपिंग साइट्स के साथ ही ऑफलाईन रिटेल स्टोर्स से भी खरीदा जा सकेगा।
Samsung Galaxy M01s
सैमसंग गैलेक्सी एम01एस की बात करें तो यह फोन 6.3 इंच की एचडी+ टीएफटी इनफिनिटी ‘वी’ डिसप्ले सपोर्ट करता है। इस फोन को एंडरॉयड 10 पर पेश किया गया है जो सैमसंग वन यूआई पर काम करता है। इसी तरह प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक का हीलियो पी22 चिपसेट दिया गया है। इंडियन मार्केट में यह फोन 3 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च हुआ है जो 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy M01s के बैक पैनल पर 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर दिया गया है। इसी तरह सेल्फी के लिए यह फोन 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। गैलेक्सी एम01एस एक डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए जहां गैलेक्सी एम01एस में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए गैलेक्सी एम01एस 4,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।
Comments
Post a Comment