ये हैं वो टॉप-5 बैंक, जहां FD कराने पर मिल रहा है सबसे ज्यादा रिटर्न

फिक्स्ड डिपॉजिट आज भी निवेश के मामले में लोगों की पहली पसंद हैं। आइए जानते हैं 5 बैंकों के बारे में, जिनके एफडी रेट (Top-5 banks best fd rates) सबसे शानदार हैं।

नई दिल्ली
आज भी अगर किसी से भविष्य के लिए पैसे बचाने की बात करें तो अधिकतर लोगों के मुंह से एफडी यानी फिक्स्ड डिपॉजिट ही निकलता है। इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि एफडी में निवेश करना सबसे सुरक्षित रहता है, जिसमें गारंटी के साथ रिटर्न मिलता है। हां, शेयर बाजार और अन्य माध्यमों में इससे भी अधिक रिटर्न मिलता है, लेकिन वहां रिस्क भी होता है। ऐसे में आज भी बहुत से लोग अपना पूरा पैसा या फिर उसका कुछ हिस्सा एफडी में निवेश करते हैं। तो आइए जानते हैं इस समय सबसे अच्छा ब्याज देने वाले टॉप-5 बैंक (Top-5 banks best fd rates) और साथ ही जानते हैं उनकी ब्याज दरें।
  1. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक- इसमें एफडी पर 7.25 फीसदी ब्याज मिल रहा है। यानी अगर 10 हजार रुपये लगाए जाते हैं तो वह साल भर में 10744.95 रुपये हो जाएंगे।
  2. आरबीएल बैंक- एक साल की एफडी के लिए आरबीएल बैंक भी अच्छा विकल्प है, जहां पर 7.20 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। साल भर में 10 हजार रुपये 10739.67 रुपये हो जाएंगे।
  3. इंडसइंड बैंक- इस बैंक में 7 फीसदी का ब्याज मिलता है, जिसका मतलब है कि साल भरर में आपके 10 हजार रुपये बढ़कर 10718.59 रुपये हो जाएंगे।
  4. उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक- एफडी के लिहाज से उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक भी अच्छा है, जहां पर 6.95 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है। इस दर से आपके 10 हजार रुपये साल भर में 10,713.32 रुपये हो जाएंगे।
  5. डीसीबी बैंक- इस बैंक में एफडी पर 6.75 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है, जिसका मतलब है कि साल भर में 10 हजार रुपये बढ़कर 10692.28 रुपये हो जाएंगे।

Comments