अस्थिर बाजार में यह पहली घरेलू कंपनी है, जो आईपीओ पेश करने की योजना बना रही है. इससे पहले भारतीय बाजार में आखिरी आईपीओ एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज का आया था. कई कंपनियों को सेबी से आईपीओ पेश करने की इजाजत मिल गई थी, मगर कोरोना के चलते इश्यू टाल दिए गए थे.
ड्राफ्ट पेपर्स के अनुसार, रोस्सारी बायोटेक के इश्यू में 150 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे. जबकि मौजूदा शेयरधारक और प्रमोटर्स अपनी हिस्सेदारी से 150 करोड़ शेयर बेचने की योजना बना रहे हैं. कंपनी ने मार्च में प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के जरिये 100 करोड़ रुपये जुटा लिए थे.
सूत्रों के अनुसार, कंपनी ने ये शेयर 425 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे और उम्मीद है कि आईपीओ भी इसी भाव के आसपास ही आएगा. इस भाव के आधार पर कंपनी का मार्केटकैप 2,200 करोड़ रुपये तक पहुंच जाता है.
इसे भी पढ़ें
इस इश्यू से होने वाली आय का इस्तेमाल परिचालन पूंजी की जरूरतों को पूरा करने और कुछ कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा. शेष रकम का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए किया जाएगा. कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई दोनों पर लिस्ट होंगे.
कंपनी ने इश्यू के प्रबंधन की जिम्मेदारी एक्सिस कैपिटल और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज को दी है. कंपनी ने दिसंबर 2019 में सेबी के पास याचिका मसौदा जमा किया था और बाजार नियामक ने फरवरी 2020 में आईपीओ पेश करने की इजाजत दे दी थी.
रोस्सारी बायोटेक स्पेशलिटी केमिकल कंपनी है, जो घरेलू और पर्सनल केयर प्रोडक्ट, टेक्सटाइल स्पेशलिटी और एनिमल हेल्थ से जुड़े केमिकल तैयार करती है. भारत के अलावा, कंपनी 17 देशों में सक्रिय है. इनमें वियतनाम, बांग्लादेश और मॉरिशस शामिल हैं.
Comments
Post a Comment